पटना : सरकारी महकमे में कॉरपोरेट कंपनियों की तरह नौकरियों के अवसर हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के लिए 15,000 से 80,000 रुपये मासिक वेतनवाले चार दर्जन से अधिक पदों की रिक्तियां जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. सात अगस्त को अंतिम तिथि है.
डायरेक्टर (सोशल ऑडिट) के पद के लिए 80 हजार रुपये मासिक वेतन तय है. इसी प्रकार 70 हजार रुपये मासिक वेतन के पांच पदों के लिए रिक्तियां जारी हुई हैं. इसी तरह, कृषि विभाग के तहत बिहार एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (बामेती) के 2670 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं.
इसके तहत प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी के 53, सहायक तकनीकी पदाधिकारी के 1602 और लेखापाल के 53 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. इसकी अंतिम तिथि पांच सितंबर है.
स्नातक स्तरीय नियुक्ति के लिए इसी महीने से आवेदन : सरकारी दफ्तरों में स्नातक व इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए इसी महीने से आवेदन लिये जायेंगे. राज्य कर्मचारी चयन आयोग इसकी विधिवत सूचना जल्द दी जारी करेगा. आयोग के सचिव शेखरचंद्र वर्मा ने बताया कि आवेदन किस प्रकार लिये जायेंगे और इसकी अंतिम तिथि क्या होगी, इसकी सूचना शीघ्र ही जारी की जायेगी.
आयोग ने 30 मई को सचिवालय एवं संलग्न कार्यालयों में रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जाने की सूचना दी गयी थी. लेकिन, 10 जून को आयोग ने एक सूचना जारी कर आवेदन लिये जाने को तत्काल स्थगित कर दिया था.