पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) का औचक निरीक्षण किया और मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात की.
उन्होंने मरीज वीरचंद सिंह, लाल बहादुर ठाकुर व तेतरा बीबी से उनका हालचाल पूछा और अस्पताल से मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ एसके शाही ने संस्थान में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. मुख्यमंत्री ने कहा, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराएं और उनका विश्वास जीतें.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यधिक व्यय कर रही है. सरकार को प्रयास है कि राज्य के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राज्य के बाहर पलायन नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं और इसका परिणाम भी बेहतर मिल रहा है. राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ायी गयी है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा के बेहतर प्रबंध किये गये हैं, जिसके कारण दूरदराज के लोगों को भी ससमय चिकित्सा सुविधा सुलभ है. मुख्यमंत्री ने संस्थान में भरती चेनारी के विधायक श्याम बिहारी राम से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा. मुख्यमंत्री ने सावन की अंतिम सोमवारी पर संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया. लोगों से पौधे लगाने की अपील की . मौके पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य दीपक कुमार, सचिव स्वास्थ्य आनंद किशोर सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.