गया : सिविल लाइंस थाने के कोयरीबारी मुहल्ले के रहनेवाले रवींद्र प्रसाद के बेटे अनिल कुमार की पत्नी शोभा कुमारी 17 अप्रैल से लापता थी. जिसका खुलासा रविवार को विष्णुपद थाने की पुलिस ने किया. पुलिस ने रविवार को डेल्हा थाने के खरखुरा तरवाना मुहल्ले में रहनेवाले शोभा के पिता महेंद्र प्रसाद, पत्नी विद्या देवी, भाई मनीष कुमार व मुहल्ले के लोगों को एक मरी हुई युवती की फोटो दिखायी. सभी ने फोटो की पहचान शोभा कुमारी के रूप में की.
पुलिस ने परिजनों को बताया कि 18 अप्रैल को विष्णुपद थाने के पंत नगर स्थित मधुसूदन मंदिर के पास एक युवती का जला हुआ शव मिला था. वह शव शोभा का ही था. बेटी का मरा हुआ फोटो देख कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मधुसूदन कॉलोनी से शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे अज्ञात शव समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया था.
आठ माह बाद फोटो से हुई पहचान
विष्णुपद थाने के पंतनगर स्थित मधुसूदन मंदिर के पास से एक 20-22 वर्षीय युवती का अधजला शव 18 अप्रैल को पुलिस ने बरामद किया था. उसकी पहचान आठ माह बाद खरखुरा के रहनेवाले महेंद्र प्रसाद के बेटी शोभा कुमारी के रूप में की गयी है. शव की पहचान न हो सके इसके के लिए उसे केमिकल डाल कर जलाने का प्रयास किया गया था.
जब शव बरामद हुआ था तब उसके पैर में चप्पल थे. लेकिन, उस समय उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. विष्णुपद थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि लड़की की तस्वीर दिखाने के लिए परिजनों को पहले भी बुलाया गया था. लेकिन, उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया था. रविवार को मुहल्लेवालों के साथ परिजनों ने भी तस्वीर से शोभा की पहचान की.