पटना : ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी के डिलिवरी ब्वाय को नकली पिस्तौल भिड़ा कर खाने के पैकेट छीनने का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर चित्रगुप्त नगर इलाके में छापेमारी की और फिर सात युवकों को दो बोतल शराब व नकली पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों में अमन कुमार, गोलू कुमार, सोनू कुमार, विशाल कुमार, सिद्धार्थ सिंह, प्रिंस व राजकुमार शामिल हैं.
Advertisement
नकली पिस्तौल भिड़ाकर छीन लिये खाने के पैकेट, गिरफ्तार
पटना : ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी के डिलिवरी ब्वाय को नकली पिस्तौल भिड़ा कर खाने के पैकेट छीनने का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर चित्रगुप्त नगर इलाके में छापेमारी की और फिर सात युवकों को दो बोतल शराब व नकली पिस्तौल के साथ पकड़ […]
इस मामले में कंपनी के डिलिवरी ब्वाय ने बाद में प्राथमिकी दर्ज कराने से इन्कार कर दिया, जिसके कारण पुलिस ने अपने ही बयान पर शराब बरामदगी का मामला दर्ज किया और सभी को जेल भेज दिया. पकड़े गये सभी युवक छात्र हैं. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है.
फोन से दिया ऑर्डर, फिर डरा-धमका कर छीन लिया : जानकारी के अनुसार, पकड़े गये अमन कुमार ने स्विगी ऑनलाइन कंपनी को फोन कर खाने के पैकेट का ऑर्डर दिया. इस पर कंपनी का एक डिलिवरी ब्वाय पैकेट लेकर पहुंचा. इस पर अमन व अन्य ने डिलिवरी ब्वाय को नकली पिस्तौल का भय दिखाया और खाने के सारे पैकेट छीन लिये.
घटना के बाद डिलिवरी ब्वाय पत्रकार नगर थाना पहुंचा और जानकारी दी कि पिस्तौल भिड़ा कर खाने के पैकेट छीन लिये गये हैं. इस पर पुलिस ने उस नंबर का लोकेशन लिया, जिससे खाने का ऑर्डर दिया गया था. लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और चित्रगुप्त नगर में एक मकान से सातों को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement