पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आतंक राज के खिलाफ लड़ाई लड़नेवाले नीतीश कुमार अब खुद आतंक राज के साथ खड़े हो गये हैं. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार से पहले ही अलग हो चुकी है.
ये बातें उन्होंने मिलन समारोह में कहीं. रविवार को जदयू के 58 कार्यकर्ता और नेता रालोसपा में शामिल हुए. शामिल होने वालों में जदयू के पूर्व महासचिव और राज्य पार्षद के सदस्य राम विनोद सिंह, जदयू के पूर्व महासचिव राज कुमार सिंह और मनोज लाल दास ‘मनु ’ प्रमुख थे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार विधानसभा उपचुनाव में सभी सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के रवैये के कारण सुशासन लाने की कोशिश व्यर्थ हो गयी है. सुशासन के लिए लोग जदयू छोड़ दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं. मिलन समारोह में पटना, भागलपुर, बक्सर, मधुबनी और खगड़िया जिलों के कार्यकर्ता थे. राम विनोद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले भाजपा से संबंध तोड़ा और उसके बाद सत्ता में बने रहने के लिए जंगल राज से समझौता कर लिया.