नहीं जायेंगे गया, सभी कार्यक्रम रद्द
पटना : राज्य के कोसी क्षेत्र में बाढ़ की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी रविवार की प्रस्तावित गया यात्र रद्द कर दी है. वे रविवार को कोसी क्षेत्र में चल रहे राहत व बचाव कार्यो का जायजा लेंगे.मुख्यमंत्री रविवार की सुबह दिल्ली से पटना लौटेंगे. दिल्ली से वापस आते ही वे रविवार को कोसी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल उन्हें अपने गृह जिला गया जाना था लेकिन शनिवार को देर शाम उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया है.
इधर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने स्थिति की समीक्षा की और केंद्रीय कैबिनेट सचिव, विदेश सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कोसी की संभावित त्रसदी की सूचना उपलब्ध करा दी है. सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के लिए सेना को भी रवाना कर दिया है. बाढ़ संभावित इलाकों में सेना की तैनाती कटिहार और सिलीगुड़ी से की गयी है.
मुख्य सचिव ने आठ जिलों के डीएम से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
इस बीच राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बाढ़ संभावित सभी आठ जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात का जायजा लिया. बाढ़ संभावित इलाकों से अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा स्थापित राहत कैंपों में शरण लेने का आग्रह किया गया है.
मुख्य सचिव ने मीडिया से भी इस त्रसदी की घड़ी में उन इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर कूच करने में सहयोग करने की अपील की है. मुख्य सचिव ने बताया कि प्रभावित होने वाले इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत कैंपों की स्थापना कर ली गयी है और उसमें रोशनी, भोजन, पीने का पानी, शौचालय तथा संचार की सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी गयी हैं.