21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की आशंका से सहमे लोग

कोसी के प्रकोप से बचाव के उपाय में जुटा प्रशासनिक अमला सभी छुट्टियां रद्द पूर्णिया : नेपाल से कोसी बांध के टूट कर भीषण बाढ़ की आशंका से जिला प्रशासन चौकस हो गया है. जिला प्रशासन ने सभी छुट्टियां भी रद्द कर दी है. पूर्णिया के जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के […]

कोसी के प्रकोप से बचाव के उपाय में जुटा प्रशासनिक अमला

सभी छुट्टियां रद्द

पूर्णिया : नेपाल से कोसी बांध के टूट कर भीषण बाढ़ की आशंका से जिला प्रशासन चौकस हो गया है. जिला प्रशासन ने सभी छुट्टियां भी रद्द कर दी है. पूर्णिया के जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी तटबंधों की सुरक्षा के लिए संबंधित विभाग के इंजीनियर एवं जल संसाधन कर्मी लगा दिये गये हैं.

सभी विभाग के सभी कार्यालयों को सूचित कर दिया गया है. सभी थानों को भी एलर्ट रहने कहा गया है. जनप्रतिनिधियों और आम जनता से सहयोग की भी अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया में बहुत बड़े खतरे की बात नहीं है मगर सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रशासन काफी सावधानी बरत रहा है. किसी भी स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी है.

पूरे जिले में 242 नाव तैयार कर दिया गया है. पूर्णिया में पर्याप्त एसडीआरएफ बल(गोताखोर) हैं. पूर्णिया के अलावा यदि दूसरे जिलों को भी इस टीम की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें भेजा जायेगा. यदि दूसरे जिलों के शरणार्थी यहां आते हैं तो उनके आवासन और भोजन की भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इससे अररिया और सहरसा के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है. पूर्णिया आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है फिर भी निम्न-भूमि क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. आम लोगों से ऊंचे स्थान की तलाश कर लेने की भी सलाह दी गयी है.

बाढ़ से निबटने के लिए सेना भी तैयार

पूर्णिया : नेपाल से छोड़े गये पानी से उत्पन्न भीषण बाढ़ की आशंका के मद्देनजर वायु सेना भी पूरी चौकस है और किसी भी स्थिति से निबटने को प्रतिबद्ध है. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे के विंग कमांडर निशांत शर्मा ने बताया कि उनके स्टेशन की वायु सेना किसी भी आपात स्थिति से निबटने को तैयार हैं. इस आशय का निर्देश भी दिया गया है. सेना का हेलीकॉप्टर भी तैयार है.

सीमावर्ती क्षेत्र में खास चौकसी का निर्देश

रूपौली. भीषण बाढ़ की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने मधेपुरा की सीमा से सटे रूपौली, भवानीपुर एवं बड़हरा कोठी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अपनी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली है.

इस संवेदनशील मामले को लेकर पूर्णिया के जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने रूपौली एवं धमदाहा के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और सबको एलर्ट रहने कहा. रूपौली प्रखंड मुख्यालय से टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोइली सिमरा पूरब और कोइली सिमरा पश्चिम में रूपौली के आरडीओ सह बीडीओ रवि सिन्हा को भेजा गया है.

लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी और डोभा पंचायत में बीकोठी के सीओ अरविंद कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. भौवा प्रबल एवं नाथपुर पंचायत में धमदाहा सीओ अमित भास्कर को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें