चकाई /चंद्रमंडीह : गुजरात के अहमदाबाद में एक दुकान मे काम कर रहे चकाई थानाक्षेत्र के हिरणाटांड़ निवासी मजदूर अयोध्या मोहली की दुकान मालिक द्वारा पीट -पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया है.मृतक अयोध्या मोहली (25) वर्ष के पिता नृपत मोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत फागुन माह में गांव के ही लालजीत कौल जो अहमदाबाद इंजीनियिरिंग कॉलेज के सामने ढ़ोसा का दुकान चलाता है. उसने मुझसे कहा था कि तुम अपने बेटा अयोध्या को मेरे साथ भेज दो हम अपनी दुकान में उसे साढ़े तीन हजार रुपये माह पर नौकरी देंगे.
मेरी अनुमति पर वह मेरे बेटा को ले गया और ग्यारह दिन पूर्व मेरे बेटे पर दुकान से आठ हजार रुपया चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पिटाई में उसके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे. साथ ही बताया कि मजदूरी का भी पैया नहीं दिया है.
नृपेन्द्र ने घटना को लेकर जमुई कोर्ट में वाद सं-840ब/2014 के तहत लालजीत कौल के अलावे उसके पुत्र शिवम कौल, मानदेव कौल, सनदेव कौल, डुगन कौल तथा उसकी पत्नी कलावती देवी पर मामला दर्ज कराया है.