सुल्तानगंज : सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी पर प्रशासन को मुकम्मल व्यवस्था के लिए तैयार रहना होगा. कांवरियों का रेला अजगैवी नगरी पहुंचना शुरू हो गया है. पिछले रविवार को डाकबम प्रमाणपत्र देने में जिला प्रशासन की व्यवस्था फेल हो गयी थी.
डाक प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर कांवरिया आक्रोशित होकर जम कर बवाल सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष में किया था. यहां तक की प्रमाणपत्र की लूटपाट हो गयी थी. पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी थी. अंतिम सोमवारी को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.
डाक बम को समय पर प्रमाणपत्र देने के लिए बनाये गये काउंटर की संख्या रविवार को बढ़ाने की आवश्यकता होगी. पिछले वर्ष अंतिम सोमवारी पर दो लाख से अधिक कांवरिया देवघर गये थे. जबकि, इस वर्ष पहली सोमवारी को ही डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर चुका है. चौथी सोमवारी पर कांवरियों का महारैला उमड़ने की संभावना है.
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सह बीडीओ दिनेश प्रसाद ने बताया कि रविवार को डाकबमों को प्रमाणपत्र देने के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाये गये हैं. कर्मियों की संख्या जरूरत के हिसाब से बढ़ा दी गयी है. जरूरत पर और काउंटर खोले जायेंगे. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गयी है.
सूचना केंद्र से कांवरियों को दिशा-निर्देश देने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जायेगा. सीसीटीवी कैमरा से पूरी निगरानी किया जायेगा.