बांका : रजौन थाना क्षेत्र के खैरा-राजावर मोड़ के पास अपराधियों ने गुरुवार को इलाहबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच लाख 40 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी जगदीशपुर की ओर भाग निकले. वहीं चितरंजन सिंह की बाइक पर सवार जितेंद्र चौधरी जख्मी हो गये.
Advertisement
सीएसपी संचालक की हत्या, 5.40 लाख लूटे
बांका : रजौन थाना क्षेत्र के खैरा-राजावर मोड़ के पास अपराधियों ने गुरुवार को इलाहबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच लाख 40 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी जगदीशपुर की ओर भाग निकले. वहीं चितरंजन सिंह की बाइक पर सवार जितेंद्र चौधरी जख्मी […]
सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह गांव के जितेंद्र चौधरी के साथ बाइक से पैसा लाने रजौन बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक पहुंचे थे. इलाहाबाद बैंक से पांच लाख 40 हजार रुपये की राशि निकासी कर बैग में रुपया लेकर भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग होकर सिंहनान जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घेर लिया और विरोध करने पर हत्या कर दी़
समस्तीपुर में पंप के कर्मी से 8.95 लाख की लूट
सरायरंजन (समस्तीपुर). मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विश्वभरपुर एलौथ स्थित जगदंबा पेट्रोल पंप के कर्मी से गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 8.95 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मुसरीघरारी की ओर भाग निकले.
गुरुवार को सुबह 11 बजे पेट्रोल पंप के कर्मी चंद्रदेव राय और वृजनंदन महतो बाइक से थैला में रुपये लेकर मुसरीघरारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहे थे. पंप से दो सौ मीटर आगे बढ़ने पर पीछे से आवाज देकर बाइक सवार अपराधियों ने रोका. गाड़ी धीमी होते ही अपराधियों ने दोनों को घेर लिया. पिस्टल सटा कर रुपयों से भरा बैग और थैला छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement