पटना: कृषि विभाग में 10 हजार से अधिक अधिकारियों की नियुक्ति होगी. इसमें संविदा आधारित व नियमित नियुक्ति भी होगी. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि संविदा के आधार पर तीन कोटियों के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की शुरुआत कर दी गयी है.
संविदा पर प्रखंड स्तर पर 534 प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों, 1602 सहायक तकनीकी प्रबंधकों व 534 लेखापालों की नियुक्ति होगी. तकनीकी प्रबंधक को 25 हजार, सहायक तकनीकी प्रबंधक को 15 हजार व लेखापाल को 12100 रुपये मानदेय दिया जायेगा.
आवेदन प्राप्ति के बाद सभी अभ्यर्थियों की अलग-अलग पहचान संख्या दी जायेगी. इसके आधार पर चयनित जिले में मेधा सूची में प्रदर्शित किया जायेगा. सभी अभ्यर्थियों की प्रारूप मेधा सूची का प्रकाशन भी वेबसाइट पर कराया जायेगा. आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर आत्मा सहित कृषि विभाग के अन्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी. आवेदन पांच अगस्त तक प्राप्त किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 4200 कृषि समन्वयकों, 500 कृषि पदाधिकारियों व दो हजार सहायक अनुसंधान पदाधिकारियों की नियमित नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जायेगी.