पटना : राजद के साथ गंठबंधन के विरोध में जदयू कार्यकारिणी के सदस्य रहे राज कुमार सिंह, प्रो राम विनोद सिंह, मनोज लाल दास मनु व पूर्व सचिव कमलेश सिंह बटखरी ने पार्टी छोड़ दी है.ये तीन अगस्त को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल होंगे. केंद्रीय राज्यमंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा व सांसद डॉ अरुण कुमार उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे. गुरुवार को होटल सम्राट में आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू नेताओं ने पार्टी छोड़ने और रालोसपा में शामिल होने की घोषणा की.
राजकुमार ने कहा कि जदयू का गठन राजद के जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ था, लेकिन नीतीश ने लालू-राबड़ी के साथ समझौता कर जनता के अरमानों को चकनाचूर कर दिया है.