पटना: प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक शिक्षा के प्रखंड से जिला स्तर तक प्रतिनियुक्त कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश भेज दिया है. आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय कार्यालयों से विभिन्न संवर्गो के कई कर्मचारी मुख्यालय और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर हैं,जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों में पहले से ही कर्मचारियों की कमी है.
कर्मचारियों के मुख्यालय व बीइओ ऑफिस में प्रतिनियुक्त होने से क्षेत्रीय कार्यालयों का काम बाधित हो रहा है. इसलिए प्रतिनियुक्ति पर जो भी कर्मचारी हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. साथ ही जहां उनकी नियुक्ति हुई या फिर जहां पदस्थापित थे वहां उन्हें अविलंब योगदान करना होगा. आदेश शिक्षा मंत्री कोषांग, प्रधान सचिव कोषांग और प्राथमिक शिक्षा निदेशक के कोषांग में लागू नहीं होगा. इसके अलावा अगर किसी कारण वश प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता हुई, तो प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से इसकी अनुमति लेनी होगी. साथ ही अगर कर्मचारी प्रतिनियुक्ति का पद छोड़ कर वापस नहीं आते हैं, तो वहां के व्ययन व निकासी पदाधिकारी समुचित कार्रवाई कर सकेंगे.
दो को होगी शिक्षक नियुक्ति की समीक्षा
पटना. सूबे में कैंपों के जरिये चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की दो अगस्त को समीक्षा होगी. सभी डीइओ को शिक्षक नियुक्ति की विस्तृत रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है. प्लस टू स्कूलों के लिए 26 मई से 11 जून व हाइ स्कूलों के लिए 14 जून से 30 जून तक कैंप लगे थे. प्रारंभिक स्कूलों के लिए जिलों में कैंप लग रहे हैं. एक अगस्त तक 31 जिलों में कैंप खत्म हो जायेंगे और सात जिलों में चार से 12 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी. प्लस टू व हाइ स्कूलों के लिए विषयवार नियुक्ति की रिपोर्ट मांगी गयी है. कितने अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र बांटे गये और कितने पद रिक्त रह गये. इस रिपोर्ट पर आगे की नियुक्ति प्रक्रिया होगी.
विभागीय अधिकारियों की माने तो विषय वार रिक्तियां आने से गणित व विज्ञान की खाली सीटों का आकलन हो सकेगा और जरूरत पड़ने पर इन विषयों का स्पेशल एसटीइटी भी लिया जा सकता है. दो अगस्त की डीइओ की बैठक में उपयोगिता प्रमाणपत्र, नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित हुआ या नहीं समेत अन्य मामलों की भी समीक्षा होगी. इससे पहले एक अगस्त को बिहार शिक्षा परियोजना में आयोजित बैठक में सर्वशिक्षा अभियान, मध्याह्न् भोजन व स्कूलों में पाठय़ पुस्तक बंटने की समीक्षा होगी.