23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को मिली रिकॉर्ड बिजली

पटना: मंगलवार को बिहार में पीक आवर्स में 2570 मेगावाट तक बिजली उपलब्ध रही. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (पीआर) हरेराम पांडेय ने बताया कि बिहार में अब की यह सबसे ज्यादा बिजली उपलब्धता रही. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कोटे से 1450 मेगावाट और कांटी से अपने उत्पादन की 109 मेगावाट बिजली इस […]

पटना: मंगलवार को बिहार में पीक आवर्स में 2570 मेगावाट तक बिजली उपलब्ध रही. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (पीआर) हरेराम पांडेय ने बताया कि बिहार में अब की यह सबसे ज्यादा बिजली उपलब्धता रही.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय कोटे से 1450 मेगावाट और कांटी से अपने उत्पादन की 109 मेगावाट बिजली इस दौरान उपलब्ध रही. बाकी बिजली की आपूर्ति राज्य ने अपने स्तर से खरीद कर की. मालूम हो कि पिछले साल रोजाना बिजली की औसत उपलब्धता लगभग 1100 तक मेगावाट रही थी. बिजली की स्थिति में सुधार के प्रयासों के बाद इन दिनों रोजाना औसतन 2100-2200 मेगावाट तक बिजली उपलब्ध रह रही है. कुछ ही महीने पहले राज्य में 2553 मेगावाट बिजली उपलब्ध होने का कीर्तिमान बना था. उधर, ईद पर निर्बाध आपूर्ति के लिए पटना को 450 की जगह 500 मेगावाट बिजली मिली.

कहां से कितनी मिली

केंद्रीय कोटे से : 1450 मेगावाट

अपना उत्पादन : 109 मेगावाट

खरीद हुई : 1011 मेगावाट

आज ढाई घंटे बंद रहेगा खगौल थ्री फीडर
खगौल थ्री फीडर बुधवार को 12 से 2.30 बजे तक बंद रहेगा. फीडर के केबल को रूपसपुर व एएन कॉलेज के पास बदला जाना है. इस कारण एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन को उक्त अवधि में बिजली नहीं मिलेगी. इस दौरान बोरिंग रोड, महेश नगर, इंद्रपुरी, शिवपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर व बोरिंग रोड के पश्चिमी भाग में बिजली गुल रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें