पटना: शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर में बीच बीच सड़क पर पल्सर बाइक पर सवार दो लफंगों ने पहले एक महिला का हाथ पकड़ा और फिर जबरन अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. महिला ने शोर मचाया, तो लोगों को जुटते देख दोनों युवक फरार हो गये. उसके बाद महिला जैसे ही पटेल नगर बाबा चौक के पास पहुंची, दोनों लफंगे फिर आ गये और विवाहिता से छेड़खानी करने लगे.
महिला का पति पीछे से साइकिल से आ रहा था. उसके पति को देख दोनों वहां से भाग निकले. महिला के पति ने उनका पीछा भी किया. लेकिन, दोनों केसरी नगर स्थित एक मकान के अंदर प्रवेश कर गये व गेट बंद कर लिया. मंगलवार सुबह पति-पत्नी शास्त्रीनगर थाने पहुंचे व पुलिस को मामले की जानकारी दी. महिला के पति ने उस बाइक का नंबर भी पुलिस को बताया, जिस पर दोनों लफंगे सवार थे. इसके अलावा उस मकान की भी जानकारी दी गयी है. महिला के पति ने बताया कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत कर दी है.
सब्जी दुकान बंद कर लौट रही थी घर : महिला की पटेल नगर में सब्जी की दुकान है. पति कुछ काम से बाबा चौक स्थित अपने घर गया था. देरी होने पर विवाहिता ने अपनी दुकान को खुद बंद किया और पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़ी. इसी बीच उसकी दुकान से कुछ दूरी पर ही उन लफंगों ने इस घटना को अंजाम दिया.