23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने कुचला, 10 कांवरियों की मौत

औरंगाबाद : शहर से तीन किमी दूर एनएच-दो पर देवघर से बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर लौट रहे कांवरियों से भरी बस में एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें नौ कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.एक ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार की […]

औरंगाबाद : शहर से तीन किमी दूर एनएच-दो पर देवघर से बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर लौट रहे कांवरियों से भरी बस में एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें नौ कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.एक ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार की रात करीब दो बजे हुए इस हादसे में 31 कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी और कांवरिये इधर-से-उधर भागने लगे. आम लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली.

जख्मी कांवरियों के अनुसार, बस चालक नींद आने की बात कह कर बस को शिवम पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-दो के किनारे खड़ा कर दिया. इसके बाद कुछ कांवरिये बस के आगे गमछा व चादर बिछा कर सो गये, तो कई बस की छत पर सो गये. इसी दौरान पीछे से एक कंटेनर (ट्रक) ने बस में भीषण टक्कर मार दी. कंटेनर का अगला भाग बस के पिछले भाग में घुस गया. जोरदार टक्कर की वजह से बस चल पड़ी और अपने आगे सोये कांवरियों को कुचलते हुए खड्ढ में जा गिरी. बस के आगे जमीन पर सोये कांवरियों में पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बस की छत पर सोये व पिछली सीट पर बैठे 32 कांवरिये गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

इनमें एक रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाने के मुड़ियार गांव निवासी दशइन प्रसाद के 14 वर्षीय बेटे दीपक कुमार ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी लोगों को बस से निकाल कर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. कुछ देर बाद पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस घायलों को अस्पताल भेजने में जुट गयी. करीब एक घंटे बाद डेहरी के पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक ज्योति रश्मि जोशी के पति प्रदीप जोशी भी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बीच सड़क पर रख कर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे वाहनों का चलना बंद हो गया. दोनों ओर हजारों वाहनों की कतारें लग गयीं.

इस बीच, स्थानीय सीओ अमरेंद्र कुमार, बीडीओ अनिल कुमार शर्मा व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने पूर्व विधायक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. कुछ देर बाद एसडीओ भीम प्रसाद, एसडीपीओ अजय नारायण यादव भी पहुंचे, लेकिन वह मुख्यमंत्री को बुलाने पर अड़े रहे. जानकारी मिलते ही डीएम नवीन चंद्र झा व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गये.

डीएम ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये व जख्मी को 50-50 हजार मुआवजा देने की बात कहीं. लेकिन, पूर्व विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. डीएम ने मुख्यमंत्री आवास से बात कर मुआवजे की राशि डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके बावजूद पूर्व विधायक नहीं माने.

इससे वहां आये सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण उग्र हो गये. सभी चाहते थे कि राजमार्ग दो को चालू कराया जाये. लेकिन, पूर्व विधायक की हठधर्मिता से लोगों का प्रयास सफल नहीं हो रहा था. नाराज लोग पूर्व विधायक को जबरन उठा कर सड़क के किनारे ले गये. इसके बाद कुछ शव उठाये गये. इस बीच कुछ लोगों ने पथराव भी किया. लेकिन, पुलिस ने उन्हें नियंत्रित कर सड़क पर पड़े शवों को उठाया व पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इसके बाद ही स्थिति नियंत्रित हुई.

जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बस व कंटेनर की टक्कर में मारे गये 10 कांवरियों के परिजनों के साथ ही गंभीर रूप से घायल 31 अन्य कावरियों को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जायेगा. कुल मिला कर प्रत्येक मृतक के परिवार को ढाई लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिये जायेंगे.

डेढ़ लाख रुपये आपदा राहत कोष और एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के होंगे. डीएम ने बताया कि इस घटना में 31 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये इलाज के लिए मुआवजा के रूप में दिये जायेंगे.

मृतकों की सूची

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना इलाके में स्थित मुड़ियार के दशरथ बारी, श्याम बिहारी प्रजापति, नरसिंह चंद्रवंशी, मंटू पासवान, मंजू देवी, मिर्जा देवी, दीपक कुमार, नटवार की कलावती देवी, देदहा की रंजू देवी व मीरगंज की संजू देवी.

घायलों की सूची

मुड़ियार के भैयालाल चौधरी, अनिता देवी, भुनेश्वर पासवान, लालजी राम, रामदेही कुमार, ओम प्रकाश साह, दिनेश कुमार, बिगनी देवी, गायत्री देवी, पतिया कुंवर, टुनटुन तिवारी, आरती देवी, कौशल्या देवी, केवला देवी, दिनेश सोनी, रोहित कुमार, रवि कुमार, पन्ना कुमार व सनोज कुमार, मीरगंज की पूनम देवी व शोभा देवी, सोननगर की सरस्वती देवी, डेहरी की बिंदा देवी व आशा कुंवर, बगरी की सबिता देवी, खिरहिंडी के लक्ष्मण कहार, मिगज के राजेश कुमार, आयरकोठा की कलावती देवी, नावाडीह की धर्मा देवी व कमला देवी तथा किरहीही के राकेश कुमार सहित कुल 31 लोग जख्मी हैं.

मगध मेडिकल कॉलेज में भरती घायल

– मुड़ियार गांव के रामनारायण तिवारी का 27 वर्षीय बेटा टुनटुन तिवारी

– मीरगंज गांव के बबलू ठाकुर की 20 वर्षीया बेटी क्रांति कुमारी.

– आयरकोठा गांव के हरि चौधरी की 35 वर्षीया पत्नी कलावती देवी.

– मीरगंज के उमेश ठाकुर की 30 वर्षीया पत्नी शोभा देवी.

– शिवसागर थाने के किरनडीह गांव के 50 वर्षीय लक्ष्मण सिंह चंद्रवंशी (पटना रेफर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें