टाउन हॉल में होगा समारोह का आयोजन
सैकड़ों प्रतिभावान बच्चें होंगे सम्मानित
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का रविवार को भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजन होगा. समारोह में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालयों की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर (टॉप थ्री) सफल बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.
इसके अलावा सीबीएसइ द्वारा आयोजित दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मानित किया जायेगा.
बिहार में लगातार तीसरे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बिहार के सभी जिलों में हो रहा है.
समारोह का बतौर मुख्य अतिथि सांसद शैलेश कुमार मंडल उर्फ बुलो मंडल होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय, बैंक ऑफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक अमरकांत मिश्र शिरकत करेंगे.
टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन झा, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन, एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ उषा कुमारी, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी, महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
जिले की प्रतिभाओं को अतिथियों के हाथों प्रमाण-पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा. बिहार व झारखंड में ऐसे 35 हजार बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. भागलपुर के आसपास के जिलों में अब तक सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, खगड़िया के बच्चों को सम्मानित किया जा चुका है. भागलपुर के बाद बांका, जमुई, लखीसराय व मुंगेर में सम्मान समारोह आयोजित होगा.