निगरानी वाद के मामले में हुई सुनवाई
30 दिनों का दिया समय
पटना : नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने राजापुर के पास निर्मित अपना आवास कंस्ट्रक्शन के अपार्टमेंट स्वास्तिक इन्क्लेव के ऊपरी तल्ले को 30 दिनों के भीतर तोड़ने का आदेश दिया है. इसे जी प्लस चार तल्ले के नक्शे में विचलन कर जी प्लस पांच तल्ले का बनाया गया है.
इसके खिलाफ निगरानी वाद 111ए/13 दर्ज किया गया था. इस केस की सुनवाई के दौरान प्रतिवादी अनिल कुमार ने पुख्ता साक्ष्य कोर्ट को उपलब्ध नहीं कराया. इसके साथ ही चित्रगुप्त नगर में राजीव रंजन प्रसाद स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध जी प्लस तीन तल्ले का भवन बना रहे थे.
इसको लेकर निगरानी वाद 17ए/13 दर्ज किया गया. वहीं, सत्य नारायण प्रसाद द्वारा गोरियाटोली में नक्शे का विचलन कर भवन बनाया जा रहा है. इन सभी भवनों के अवैध हिस्से को तोड़ने का आदेश दिया गया है.