गोपालगंज : शनिवार सुबह अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस पर बमों एवं गोलियों से हमला कर दिया गया. हमले में इंस्पेक्टर जेपी पंडित, बीके सिंह, सिपाही रंजीत कुमार व चौकीदार वीरेंद्र कुमार सहित एक अन्य घायल हो गये.
पुलिस जवान ने जख्मी होने के बाद भी कुख्यात और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के नया टोला रजोखर गांव के निवासी तथा कुख्यात बिंदा अवधिया तथा सीवान के दो अपराधियों की पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को घेर लिया.
चारों तरफ से घिरते देख अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग व बमबारी शुरू कर दी. इधर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी के बीच तीन कुख्यात अपराधी भागने में सफल रहे, जबकि बिंदा अवधिया एवं उसके पुत्र गुड्ड को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही.