पटनाः बिहार में आज भाजपा के खिलाफ महागठबंधन का ऐलान किया गया. इस महागठबंधन में आरजेडी, जेडीयू व कांग्रेस तीनों शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 10 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर तीनों में गठबंधन हुआ है जिसमें से राष्ट्रीय जनता दल ( आरजेडी) व जनता दल यूनाईटेड ( जेडीयू) चार-चार सीटों पर जबकि कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लडेगी.