जहानाबाद : दो युवकों की हत्या के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार संगीता शर्मा ने पुलिस को दिये बयान में जिले के कई सीनियर अधिकारियों से शारीरिक संबंध होने का दावा किया है.
वहीं, प्रदेश के एक नेता का भी संरक्षण प्राप्त होने की बात संगीता ने स्वीकार की है. इस मामले में एसपी का कहना है कि संगीता ने कुछ लोगों से अपने संबंधों की जानकारी दी है. इसकी जांच चल रही है, जो कोई भी इस मामले में संलिप्त पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.