पटना : दानापुर डबल मर्डर में घटना के बाद एक बड़ा सवाल बन कर उभरा है कि आखिर हमारा समाज इतना क्यों स्वार्थी व मतलबी हो रहा है. हत्या की घटना गुरुवार के रात साढ़े दस बजे से तीन बजे के बीच की है. इसके बाद आरोपित रात को ही घर का दरवाजा सटा कर चला गया था. वहीं शुक्रवार को पूरे दिन घर का मुख्य दरवाजा सटा रहा. भीतर मां-बेटी की दो लाशें पड़ी थीं. पूरे दिन बाहर से कोई आया-गया नहीं.
Advertisement
मां-बेटी की हत्या मामला : पूरे दिन सटा रहा घर का मुख्य दरवाजा, पड़ोसियों ने घर में झांका तक नहीं
पटना : दानापुर डबल मर्डर में घटना के बाद एक बड़ा सवाल बन कर उभरा है कि आखिर हमारा समाज इतना क्यों स्वार्थी व मतलबी हो रहा है. हत्या की घटना गुरुवार के रात साढ़े दस बजे से तीन बजे के बीच की है. इसके बाद आरोपित रात को ही घर का दरवाजा सटा कर […]
लेकिन, पड़ोसियों यहां तक बगल के घर में रहने वाले अपने परिजनों ने भी घर में झांका तक नहीं. किसी ने इस बात की जानकारी नहीं लेनी चाही की अगर पूरे दिन कोई घर से नहीं निकला तो क्या मामला है. जबकि, सबसे बड़ी बात है कि घर के सामने ही देवी मंदिर होने के कारण पूरे दिन लोगों का आना जाना लगा रहता था. वहीं, पड़ोस की रहने वाली महिलाओं ने बताया कि मां-बेटी अधिकांश समय बाहर नहीं निकलती थी.
किसी पड़ोसियों के यहां आना जाना नहीं था. किसी से विशेष बातचीत नहीं होती थी. इसलिए जब पूरे दिन कोई नहीं निकला, तो आश्चर्य की बात नहीं लगी. वहीं बगल में रहने वाले मृतका के देवर व जेठ के परिवार वालों ने बताया कि सीमा देवी से उनकी बातचीत नहीं होती थी. इसलिए कोई मतलब नहीं था.
पति से चार वर्षों से अलग रहती थी सीमा देवी
मृतका सीमा देवी के पति रामधारी सिंह पिछले करीब चार साल से अलग रहती थी. रामधारी सिंह पाचूचक में एक खटाल में काम करते थे और वहीं रहते थे. मृतका के पति तीन भाई राम पुकार सिंह, रामधारी सिंह व मनीष सिंह हैं. मृतका के जेठ राम पुकार सिंह ने बताया कि मां के नाम से दो कट्ठा जमीन थी. जिसे 2016 में बेच कर तीनों भाई में राशि का बांटवारा किया था.
उन्होंने बताया कि रामधारी सिंह के हिस्से में करीब सात लाख रुपये आये थे. उन्होंने बताया कि सात लाख का चेक काट कर अपने भाई रामधारी सिंह को दे दिया था, परंतु रामधारी सिंह की पत्नी सीमा देवी व पुत्र ऋषिकेश कुमार व पुत्री मुनचुन उर्फ तिलोत्मा कुमारी ने कहा कि मकान में आग लग गयी है.
कैसे हमलोग रहेंगे. इस पर मैंने पांच लाख नकद सीमा देवी और दो लाख रुपये अपने भाई रामधारी सिंह को दे दिये थे. उसी समय से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इससे रामधारी ने अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री से अलग किराये में रहते थे. उन्होंने बताया कि छोटा भाई मनीष करीब पांच साल पूर्व देवघर गया था. उन्होंने बताया कि मृतका सीमा देवी से हम लोगों का बातचीत नहीं होती थी.
चचेरे मामा के जरिये मुकुल से हुई थी जान-पहचान
मृतका तिलोत्मा कुमारी उर्फ मुनचुन की शादी चचेरे मामा संतोष सिंह ने करायी थी. मृतका के पुत्र ऋषिकेश ने बताया कि चचेरे मामा संतोष सिंह ने मामा के यहां संपतचक के सोहगी मोड़ निवासी विजय सिंह के बेटे मुकुल सिंह का आना-जाना था. उसी ने मसौढ़ी के एक मंदिर में शादी करायी थी.
उसने बताया की शादी के बाद दो बार मेरी बहन ससुराल गयी थी. वहीं, जानकारी के अनुसार मुकुल की पहली पत्नी से एक पुत्र भी है. उसकी पहली पत्नी आरपीएस मोड़ के पास रहती है. मुकुल पर प्राथमिकी दर्ज करा रखी है. वो हाल में ही जेल से छूट कर आया था.
आरोपित की मां-बहन पुलिस की हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने मृतका मुनचुन के पति नीतीश कुमार उर्फ मुकुल की मां व बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि नीतीश उर्फ मुकुल व उसके पिता विजय सिंह को पुलिस अभी तक सुराग तक नहीं लगा सकी है. बताया जाता है कि मृतका मां व बेटी का मोबाइल फोन गायब है.
इसको लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में फुटेज में मुकुल की तस्वीर कैद हुई है. इसके बाद पुलिस ने संपतचक सिहोगी मोड़ नीतीश कुमार उर्फ मुकुल के घर पर छापेमारी की, परंतु पुलिस के पहुचने से पहले मुकुल व उसके पिता विजय सिंह फरार हो गये . पुलिस ने मुकुल की मां व बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर एएसपी अशोक मिश्र, सिटीएसपी वेस्ट अभिनव कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा समेत पुलिस बल पहुंच कर छानबीन करने में जुटे गये . सिटीएसपी वेस्ट अभिनव कुमार ने बताया कि मां-बेटी को तेज हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी है. बेटी का पीछे से हाथ बांध दिया गया था. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतका मुनचुन के पति नीतीश कुमार उर्फ मुकुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
शव को वैन से ले जाया गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस मृतका मां-बेटी के शवों को एंबुलेंस की जगह पिकअप वैन से अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. यह देख मोहल्ले की महिलाओं की आंखे भर आयीं. अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शवों को दाह-संस्कार के लिए बांस घाट ले गये. जहां पर ऋषिकेश ने मां व बहन काे मुखाग्नि दी. घाट पर पिता रामधारी सिंह भी पहुंचे हुए थे.
श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम ने लिया घटनास्थल का जायजा
दानापुर. थाने के गाभतल कुर्मियान गली देवी स्थान में शनिवार को मां-बेटी का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की मामले में श्वान दस्ता और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. एफएसएल टीम घटनास्थल से फिंगर प्रिंट व खून के नमूना समेत अन्य नमूनों को इकट्ठा कर अपने साथ जांच के लिए ले गयी.
श्वान दस्ते ने घटनास्थल का मुआयना किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम ने कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की है और खून के धब्बे का नमूना साथ ले गयी है.
एक साथ निकलीं मां-बेटी की अरथियां
गाभतल कुर्मियान गली देवी स्थान से शनिवार को काफी मार्मिक दृश्य था. जब मां सीमा देवी व उसकी पुत्री तिलोत्मा कुमारी उर्फ मुनचुन की एक साथ अरथी उठी तो पूरा मोहल्ला रो पड़ा. महिलाएं , बुजुर्ग, बच्चे व बूढ़े सभी की आंखों से आंसू बह रहे थे. मृतका सीमा के पुत्र ऋषिकेश व परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement