पटना: अपराधियों ने 22 वर्षीया युवती सोनी कुमारी की हत्या कर दी और उसके शव को श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर पुल के पास सियाबिहारी कुंज ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थित कुएं में फेंक दिया. युवती के चेहरे पर चोट के निशान थे. कुआं ठाकुरबाड़ी के महंत नागेंद्र दास के आवास के गेट पर स्थित है.
बुधवार की सुबह छह बजे महंत नागेंद्र दास जब पानी भरने के लिए कुएं के पास पहुंचे, तो देखा कि युवती का शव कुएं में तैर रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी, थानाध्यक्ष आइसी विद्यासागर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती के पिता संजय साह (राजापुर 33 नंबर गेट निवासी) के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दुष्कर्म की आशंका से एसएसपी ने फिलहाल इनकार किया है. सोनी के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही सियाबिहारी कुंज ठाकुरबाड़ी स्थित है, जिसमें मंदिर भी है. मंदिर में ही आवास बना कर महंत नागेंद्र दास अपनी पत्नी, दो बेटों, पुत्रवधू व पोता-पोती के साथ रहते हैं. ठाकुरबाड़ी परिसर में ही कई कमरे बने हैं, श्रीकृष्णापुरी थाने की चौकी भी है.
उठते सवाल
जब सोनी के साथ घटना मंगलवार को हुई, तो वह सोमवार की रात व मंगलवार को दिन भर कहां थी?
उसे किसी ने फोन किया था, इसका अर्थ है कि उसे फोन कर बुलाया गया था.
वह अपने घर से रात में ही बाहर निकली, इससे स्पष्ट है कि फोन करनेवाला जान-पहचान का था.
दोस्ती की आड़ में उसे किसी ने अगवा कर लिया था या फिर वह अपनी मरजी से गयी थी?