गया/औरंगाबाद : मदनपुर गोलीकांड के खिलाफ नक्सलियों के बिहार बंद के दौरान मंगलवार की देर रात 11:35 बजे रफीगंज और इसमाइलपुर स्टेशनों के बीच पोल संख्या 500/25 के पास नक्सलियों ने विस्फोट कर ट्रैक को उड़ा दिया.
सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की मौके पर तैनाती की गयी. करीब सात घंटे के बाद गया-मुगलसराय रेल खंड पर डाउन लाइन का परिचालन शुरू हुआ, जबकि, 11 घंटे बाद अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई. घटना के बाद सुबह तीन बजे गया से 40 से 50 की संख्या में रेलकर्मी मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त लाइन व ट्रैक्शन तार को दुरुस्त करना शुरू किया. इससे पूर्व डाउन व अप लाइनों पर दर्जनों ट्रेनें खड़ी रहीं.