22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी तरह के नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, हर माह 10 तक मानदेय

गया: जिले के प्रखंड, पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर निगम के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. अब शिक्षकों को हर माह की 10 तारीख तक हर हाल में मानदेय भुगतान के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने बीडीओ, बीइओ व जिले के सभी नियोजन इकाइयों को पत्र […]

गया: जिले के प्रखंड, पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर निगम के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. अब शिक्षकों को हर माह की 10 तारीख तक हर हाल में मानदेय भुगतान के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने बीडीओ, बीइओ व जिले के सभी नियोजन इकाइयों को पत्र (पत्रंक 5033) लिख कर शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए हर माह सात तारीख तक नगेटिव लिस्ट भेजने को कहा है.

उन्होंने कहा कि अगर सात तारीख तक नगेटिव लिस्ट डीपीओ (स्थापना) के पास जमा नहीं की जाती है, तो भी मानदेय भुगतान के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और कुछ भी गड़बड़ी होने पर सारी जिम्मेवारी नियोजन इकाइयों की होगी. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में हर माह की 10 तारीख तक बैंक के माध्यम से नियोजित शिक्षकों का मानदेय भुगतान करना है.

निर्देश का हो पालन : संघ
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश का स्वागत किया है. संघ के जिला सचिव रमेश कुमार ने कहा है कि डीपीओ द्वारा हर माह सात तारीख तक नगेटिव लिस्ट जमा करने का आदेश संघ द्वारा जल्द मानदेय भुगतान के लिए चलाये गये अभियान का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस निर्देश का नियमानुसार पालन होना चाहिए. अगर 10 तारीख तक मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है, तो शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें