30 जून तक ही थी फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि
कुलभूषण, पटना
राज्य में धान की रोपनी शुरू भी नहीं हुई और फसल बीमा की तिथि खत्म हो गयी. सरकार ने सामान्य किसानों (जिन्होंने बैंक से कर्ज नहीं लिया है) के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून तक तय की थी. सिर्फ दो हजार किसानों ने बीमा कराये, क्योंकि धान की रोपनी और मक्का की बुआई की कौन कहे, तब तक बिचड़ा भी तैयार नहीं था.
जब फसल ही नहीं लगी, तो वे किस चीज की बीमा कराते. हालांकि, बैंकों से फसल के लिए कर्ज लेनेवाले ऋणी किसानों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है.
सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में फसल बीमा काफी कम संख्या में होने के पीछे यह भी बड़ी वजह है. राज्य में किसानों की संख्या लगभग तीन करोड़ है. हर साल खरीफ व
रबी फसल को मिला कर बमुश्किल 16 से 18 लाख किसान हर साल फसल बीमा कराते हैं. भूमि विकास बैंक के निदेशक शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि हर साल 30 जून तक बीमा की अवधि के कारण कोई किसान कैसे बीमा करायेगा. सरकार को कम-से-कम 30 जुलाई तक समय का निर्धारण करना चाहिए. इससे किसानों को सुविधा होगी. उधर, सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि फसल बीमा के लिए 31 जुलाई तक अवधि विस्तार का निर्देश दिया गया है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी.
राज्य में कम संख्या में फसल बीमा कराने के बारे में उन्होंने कहा कि बीमा के लिए जमीन का दाखिल-खारिज जरूरी होता है. बिहार में 60 प्रतिशत किसानों की जमीन का कागजी बंटवारा नहीं होने के कारण तीन पीढ़ियों से एक ही के व्यक्ति के नाम पर होता है. ऐसे में कोई बीमा कंपनी कैसे फसल बीमा करेगी. उन्होंने कहा कि अब हर साल फसल बीमा के लिए 31 जुलाई तक की अवधि स्थायी तौर पर निर्धारित रहेगी.
मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ के लिए बीमा कंपनियों और जिलों को आवंटन इस प्रकार है.
बीमा कंपनी का नाम और जिले
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया—- रोहतास, पटना, नालंदा, किशनगंज, औरंगाबाद, सारण, मुंगेर, जहानाबाद, जमुई, गया, बेगूसराय, वैशाली और नवादा
चोला मंडलम- अररिया, कटिहार, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, कैमुर
बजाज एलियांज- भोजपुर, बसर, सीवान, अरवल
एसबीआइ जेनरल इंश्योरेंस- सहरसा, सुपौल और मधेपुरा
फ्यूचर जेनरली इंडिया इंश्यारेंस- समस्तीपुर, भागलपुर और बांका
टाटा एआइजी- शेखपुरा और लखीसराय
इफको टोकियो जीआइसी लि.- पूर्णिया
संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना खरीफ 2014 सात जिलों में शुरू किया गया है. जो इस प्रकार है
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लि.- पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा.
चोला मंडलम जीआइसी लि. पटना- खगड़िया.