खुदरा में थोक से दोगुना सब्जियों के भाव
पटना : भले ही थोक में सब्जी के भाव गिर गये हों, लेकिन खुदरा में बढ़ ही रहे हैं. अंटा घाट में ही 10 कदम की दूरी पर सब्जियां दोगुने से तिगुने भाव में बिक रही हैं. वहां की थोक मंडी में जो नेनुआ छह रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वह वहां के ही बाहरी बाजार में आते-आते 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अन्य बाजारों में तो 20 रुपये तक बिक रहा है.
इसी तरह थोक मंडी में भिंडी 10 रुपये, जबकि खुदरा में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. थोक में जो परवल आठ रुपये हैं, तो खुदरा में 16-20 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. थोक व्यापारी बालेश्वर राय ने बताया कि चार दिनों में हरी सब्जियों के भाव गिरे हैं. ये सब्जियां सबलपुर से लायी जा रहे हैं. सब्जियों की आवक बढ़ गयी है. इसलिए भाव कम हुए हैं. अगर ठीक से बारिश हुई, तो फिर सब्जियां महंगी हो जायेंगी.