पीएमसीएच से फरार जहानाबाद की महिला का अता-पता नहीं
पीएमसीएच पहुंची जहानाबाद की पुलिस टीम, कर्मियों से की पूछताछ
पटना : पीएमसीएच से संगीता के फरार होने के मामले की मंगलवार को पीरबहोर पुलिस की टीम ने छानबीन की. इस दौरान पीएमसीएच के कर्मियों व वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से बयान लिया गया. यह बात सामने आयी कि वह सुबह में बाथरूम जाने का बहाना बना कर वहां से निकल गयी.
इसके साथ ही जहानाबाद से भी एक टीम पीएमसीएच पहुंची और वार्ड में घटना के समय कार्यरत तमाम कर्मियों से पूछताछ की. जहानाबाद पुलिस टीम वहां तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी छानबीन कर रही है और इसकी रिपोर्ट वे लोग जहानाबाद एसपी को उपलब्ध करायेंगे.
पूछताछ के बाद पुलिस ने अपने अनुसंधान में फिलहाल यह बात सामने आयी है कि वह जेल जाने के भय से ही भाग गयी है, क्योंकि जहानाबाद में दो युवकों चुन्नू शर्मा व राकेश कुमार को अगवा कर हत्या करने के मामले में वह आरोपित है. इन दोनों का शव पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था.
इसके बाद महिला संगीता को निर्वस्त्र कर पीटा गया था और घायल होने के कारण इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था.
कई ठिकानों पर छापेमारी, लेकिन नहीं हुई गिरफ्तार : पीरबहोर पुलिस ने संगीता को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिली. पुलिस ने उसके एक परिजन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. लेकिन, उससे भी फिलहाल मंगलवार की देर रात तक सुराग हाथ नहीं लग सका है. संगीता को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन करने के साथ ही आसूचना इकाई के पदाधिकारियों को उसे पकड़ने के लिए लगाया गया है. विशेष टीम में एक इंस्पेक्टर, दो एसआइ व चार कांस्टेबल को शामिल किया गया है.
सोमवार की सुबह भाग गयी थी पीएमसीएच से : संगीता सोमवार की सुबह पीएमसीएच से भाग गयी थी. वह पीएमसीएच के सीडी वार्ड के बेड संख्या तीन पर भरती थी. सुबह में वह बाथरूम जाने के क्रम में अपनी बेटी के साथ निकल गयी. पुलिस ने जब पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि वह छह बज कर 13 मिनट पर वहां से बाहर निकली है. इस घटना के बाद जहानाबाद एसपी आदित्य कुमार ने संगीता की सुरक्षा में तैनात दारोगा कुसुम भारती, स्मिता सिंह, जमादार पूनम रानी, सिपाही चंद्रलेखा सिन्हा, कल्पना कुमारी, नीलम सिन्हा, पूनम कुमारी को लापरवाही व कर्त्तव्य में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया था.
अपनी कार्रवाई जारी रखेगा आयोग
पटना : जहानाबाद में पिटाई से घायल पीड़िता के अस्पताल से भागने को लेकर आयोग गंभीर है. पीड़िता को न्याय मिल सके. इसके लिए स्वत: संज्ञान लिये जाने पर महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर बताया है पीड़िता का अस्पताल से भागना पुलिस प्रशासन की ढिलाई है. आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने बताया कि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि महिला खुद से भागी है या फिर उसे आरोपितों द्वारा अगवा किया गया है. यदि आयोग से किसी प्रकार की मदद मांगी जायेगी, तो पीड़िता की मदद की जायेगी. आयोग अपनी कार्रवाई जारी रखेगी. महिला को पूरे मामले की सही -सही जानकारी देनी होगी.