22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर पीएमसीएच से महिला फरार

पटना : जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर गांव में पिटाई से जख्मी और हत्या की आरोपित महिला संगीता देवी सोमवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पीएमसीएच से फरार हो गयी. सुबह दो महिला पुलिसकर्मियों उसे बाथरूम ले गयीं, इसी दौरान वह मौका पाकर भाग निकली. उसकी सुरक्षा में दो दारोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मियों को तैनात किया […]

पटना : जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर गांव में पिटाई से जख्मी और हत्या की आरोपित महिला संगीता देवी सोमवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पीएमसीएच से फरार हो गयी. सुबह दो महिला पुलिसकर्मियों उसे बाथरूम ले गयीं, इसी दौरान वह मौका पाकर भाग निकली. उसकी सुरक्षा में दो दारोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिनमें से सात को जहानाबाद के एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. अस्पताल सूत्रों की मानें, तो जिस समय संगीता को बाथरूम ले जाया गया था, उस समय दो महिला पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य पुलिसकर्मी नहीं थे.

17 जुलाई को संगीता देवी और मुन्ना शर्मा पीएमसीएच के सजिर्कल सिटी वार्ड में बेड नंबर तीन पर भरती कराया गया था. सोमवार को दोनों अस्पताल से डिस्चार्ज होनेवाले थे. सुबह करीब छह बजे संगीता जगी और बाथरूम के लिए जा रही थी. दो महिला पुलिसकर्मी भी उसके साथ गयीं. संगीता बाथरूम में गयी, तो पुलिसकर्मी बाहर खड़ी थीं. उसके बाहर निकलने पर महिला पुलिसकर्मी भी उसे बाहर अकेले छोड़ कर बाथरूम में चली गयीं. इसी बीच मौका पाकर संगीता फरार हो गयी. बाथरूम से निकलने के बाद महिला पुलिसकर्मी उसे इधर-उधर ढूंढ़ती रहीं. काफी देर तक तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दूसरी चूक यह की कि उन्होंने अधिकारियों को काफी देर से सूचना दी. इसके कारण जब तक पुलिस सक्रिय होती, तब तक वह फरार हो चुकी थी. इसकी जानकारी मिलते ही डीएसपी व पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, उसका पता नहीं चला. इस मामले में जहानाबाद के पुलिस पदाधिकारी के आवेदन पर पीरबहोर थाने में उसके खिलाफ कस्टडी से फरार की प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बीच, पुलिस ने संगीता के साथ पीएमसीएच में ही भरती मुन्ना शर्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपनी कस्टडी में ले लिया है. जहानाबाद ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है.

राउंड लेने पहुंचे यूनिट हेड, तब मिली भागने की खबर

डॉ विमल मुकेश सुबह राउंड लेने आरएसबी के सीडी वार्ड में पहुंचे, तो अचानक उनकी नजर संगीता के बेड पर पड़ी. बेड पर वह नहीं थी. डॉ मुकेश ने वहां मौजूद सिस्टर से पूछा. इसके बाद संगीता की खोज शुरू हुई, लेकिन घंटों खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली, तब लोगों को उसके फरार होने का अंदेशा हुआ. इसके बाद पुलिसवाले हरकत में आये. भागने की खबर परिसर में फैलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी वार्ड, बाथरूम और इधर-उधर खोजने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. डॉ मुकेश ने बताया कि रात में महिला को दवा दी गयी थी. ड्यूटी पर तैनात नर्सो के मुताबिक, सुबह छह बजे तक संगीता बेड पर थी. इसके बाद ही वह फरार हुई होगी. उन्होंने कहा कि राउंड लेने के लिए वह लगभग सुबह आठ बजे वार्ड में पहुंचे थे, इसलिए उक्त महिला सुबह छह से आठ बजे के बीच गायब हुई है. संगीता को सोमवार को डिस्चार्ज होना था, इसके बारे में उसे भी देर रात तक जानकारी मिल गयी थी. भरती होने के बाद से वह अस्पताल से जाने को कह रही थी, लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए रोक लिया गया था.

संगीता पर आरोप

पालीगंज के सिगौड़ी थाना क्षेत्र के चंदोस मठिया गांव के पास पुनपुन नदी से दो युवकों के शव मिले थे. दोनों की शिनाख्त अलीपुर थाने के शांति बिगहा के रहनेवाले चुन्नू शर्मा व भगवानगंज थाने के केउरा गांव के राकेश के रूप में हुई है. 15 जुलाई को दोनों की गला दबा कर हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. इस मामले में संगीता पर आरोप है कि उसने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर दोनों की हत्या करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें