पटना सिटी : समाज में अमन-चैन, भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीतन घाट स्थित खानकाह-वारगाहे-इश्क तकियाशरीफ में कहीं. खानकाह में आयोजित हजरत ख्वाजा सैयद शाह हमीदउद्दीन रहमतुल्ला अलैह के दो दिवसीय उर्स में पूर्व सीएम सोमवार की शाम सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के साथ पहुंचे.
श्री कुमार ने समाज में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी. साथ ही रोजेदारों के साथ इफ्तार भी किया. गद्दनशीं हजरत सैयद शाह ख्वाजा रुकुनउद्दीन अहमद की देख-रेख में आयोजित दो दिनों के उर्स में पहले दिन सोमवार को कुल, मजलिस-ए-शमा व चादरपोशी का आयोजन मजारशरीफ पर किया गया था. मौके पर खानकाह के प्रवक्ता सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद वली अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने हजरत की दरगाह पर चादर पोशी की व अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी. कार्यक्रम में जदयू नेताओं में अनंत अरोड़ा, संजय राज, प्रवीण चौधरी आदि उपस्थित थे.
श्रद्घ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम: दुल्हिनबाजार. सोमवार की शाम लगभग सात बजे बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सोरमपुर में पहुंचे. वे राजद नेता राजेश्वर मांझी के पिताजी के श्रद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. सबसे पहले उन्होंने उनके फोटो पर माल्यार्पण किया.