पटना: केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान के बिहार में खाद्यान्न उठाव और उसके वितरण के तंत्र को पूरी तरह विफल बताए जाने को प्रदेश के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने दुर्भावना से ग्रसित बताते हुए आज दावा किया कि बिहार को अनाज उठाव के लिए दिए गए लक्ष्य को राज्य खाद्य निगम ने पूरा किया है.
रजक ने पासवान के बयान को दुर्भावना से ग्रसित बताते हुए आज दावा किया कि राज्य सरकार ने जिस तत्परता के साथ अवधि विस्तार के बाद संयुक्त कार्य योजना के तहत खाद्यान्न के उठाव का काम किया है उससे उन्हें घबराहट हो गयी है. ये सोचने वाली बात है कि संयुक्त कार्य योजना के तहत राज्य खाद्य निगम एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा बनाये गये खाद्यान्न के उठाव की कार्ययोजना की बिना समीक्षा किये कैसे वह निष्कर्ष पर पहुंच गये. उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्य योजना के तहत राज्य खाद्य निगम को प्रति दिन 12 हजार टन खाद्यान्न के उठाव का लक्ष्य दिया गया था जिसे राज्य खाद्य निगम ने पूरा किया है.
रजक ने कहा कि कल भी राज्य खाद्य निगम द्वारा लगभग 14 हजार टन खाद्यान्न का उठाव किया है. अवधि विस्तार के बाद अब तक 77 हजार 125 टन खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है, जो लगभग 31 रैक के बराबर है. उन्होंने बताया कि अनाज उठाव की समीक्षा प्रति दिन वे स्वयं अपने स्तर से करते हैं और इसकी सूचना भारतीय खाद्य निगम के वरीय पदाधिकारी को भी दी जाती है, इसलिए पासवान का बयान दुर्भावना से ग्रसित और रटा-रटाया है.