मांझागढ़ (गोपालगंज) : बिहार के सैकड़ों युवकों को सूडान की एक प्राइवेट कंपनी ने बंधक बना लिया है. इन लोगों को ठीक से भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. रिहाई के बदले कंपनी इनसे मोटी रकम की मांग कर रही है. युवकों ने डीएम को इ मेल भेज कर तत्काल सहयोग की अपील की है.
डीएम ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग तथा श्रमायुक्त,भारत सरकार से इस मामले में पहल करने की अपील की है. बंधकों में से एक दर्जन युवक कैंसर के मरीज हैं, उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. मांझागढ़ के युवक अनवर अंसारी ने परिजनों को जो एसएमएस भेजा है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है.