पटना : मां के साथ घर लौट रही दो बहनों से सरेराह छेड़खानी की गयी. मनचले बाइक से थे और पटना जंकशन से ही ऑटो का पीछा कर रहे थे. बोरिंग रोड में एएन कॉलेज के पूर्वी गेट के पास दोनों का दुपट्टा खींचने का प्रयास किया. उनकी हरकत से दहशत में आयी मां तत्काल एसके पुरी थाने पहुंची और उनका हुलिया बताया. पुलिस ने पानी टंकी के पास से तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया.
शुक्रवार की देर रात पाटलिपुत्र गोलंबर निवासी एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ घर लौटने के लिए पटना जंकशन के निकट ऑटो में बैठ रही थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी बेटियों से छेड़छाड़ की और फब्तियां कसीं. जब तक वे विरोध करतीं, तब तक तीनों मनचले आगे निकल गये. इसके बाद स्टैंड से इनका ऑटो निकला, तो तीनों मनचले फिर से पीछे लग गये. वे बार-बार ऑटो के आगे-पीछे करते रहे. ऑटो जब बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज के पूर्वी गेट के पास पहुंचा, तो युवकों ने घटना को अंजाम दिया.
मां ने ऑटो रोकवा कर पैदल ही एसकेपुरी थाने पहुंची और जानकारी दी. उन्होंने एक आरोपित के लाल टी-शर्ट में होने की बात बतायी. पुलिस ने पानी टंकी के पास तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी नितिश, विनित विशाल और आबिद हुसैन के रूप में पहचान की गयी. तीनों फेयर फिल्ड कॉलोनी के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.