21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में 400 प्रतिभाएं सम्मानित

औरंगाबाद (ग्रामीण) : स्थानीय नगर भवन में शनिवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में एक साथ 400 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा, डीडीसी भुवनेश्वर मिश्र, एसपी उपेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, उपमुख्य पार्षद उर्मिला सिंह, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष संजय सिंह […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : स्थानीय नगर भवन में शनिवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में एक साथ 400 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा, डीडीसी भुवनेश्वर मिश्र, एसपी उपेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, उपमुख्य पार्षद उर्मिला सिंह, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष संजय सिंह यादव व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

समारोह में सांसद ने कहा कि औरंगाबाद जिले की प्रतिभाओं ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. ऐसे बच्चों के लिए यह कार्यक्रम हौसलाआफजाई करने का माध्यम है. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों को आगे बढ़ाने में संजीवनी साबित हो रहा है. जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि बच्चे जिंदगी के जिस क्षेत्र में जायें, तरक्की करें और ईमानदारी से काम करें.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी, संचालन जिला ब्यूरो प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह व उदघोषक आफताब राणा ने किया. कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. सम्मान समारोह में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने आगे और बेहतर करने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें