पटना : औषधि विभाग की टीम ने जीएम रोड स्थित जय हनुमान दवा एजेंसी में चल रही छापेमारी को शनिवार की दोपहर तक पूरा करने का दावा किया है. शुक्रवार को अंतिम गोदाम में हुई छापेमारी में लगभग तीन लाख की एक्सपायरी दवाएं मिलीं. इसमें से 80 प्रतिशत इंजेक्शन हैं. टीम के मुताबिक पहले खुले गोदाम में जहां सरकारी व फिजिशियन सैंपल मिल रहे थे. इस गोदाम में अधिकांश दवाएं एक्सपायरी हैं.
नौ जुलाई की शाम से चल रही छापेमारी में पहले ही लगभग दो करोड़ की सरकारी, फिजिशियन, नारकोटिक की दवाएं मिल चुकी हैं. टीम के मुताबिक, गोदाम में रैपर, एमआरपी लगा स्टिकर व अन्य चीजें मिली हैं, जिसके सहारे एक्सपायरी दवाओं पर नया रैपर चढ़ा कर बाजार में उतारा जा सकता है. गोदाम में ऐसी कटी रसीदें भी मिली हैं, जिन पर किसी का नाम नहीं है. भारी संख्या में खाली बोतलें भी मिली हैं.