28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकंद-गया डाउन लाइन पर 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

पटना : दानापुर मंडल के चाकंद-गया डाउन लाइन पर गति सीमा 75 से बढ़ा कर 100 किमी/घंटा की जायेगी. हाथीदह लिंक के निकट टीओ नं-छह (एफ) पर भी गति सीमा 15 किमी से बढ़ा कर 30 किमी/घंटा होगी. इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में जोन के उच्चधिकारियों ने रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर […]

पटना : दानापुर मंडल के चाकंद-गया डाउन लाइन पर गति सीमा 75 से बढ़ा कर 100 किमी/घंटा की जायेगी. हाथीदह लिंक के निकट टीओ नं-छह (एफ) पर भी गति सीमा 15 किमी से बढ़ा कर 30 किमी/घंटा होगी. इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में जोन के उच्चधिकारियों ने रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर एवं पूर्व सर्किल) पीके वाजपेयी के साथ बैठक की. बैठक में जीएम मधुरेश कुमार भी मौजूद थे.

बैठक में 15623/15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस का एलएचबी कोच से परिचालन प्रारंभ करने एवं 12877/12878 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन 20 कोच के साथ करने से पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा मुगलसराय फ्लाइओवर को यात्री गाड़ी के आवागमन के लिए फिट करने, डेहरी ऑन सोन-मुगलसराय के बीच तीसरी अप लाइन पर गति सीमा को 130 किमी करने एवं साथ ही धनबाद मंडल के पारसनाथ स्टेशन पर सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के पैनल इंटरलॉकिंग कार्य पर चर्चा हुई.

बैठक में अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपकनाथ, मुख्य संरक्षा अधिकारी के मुखोपाध्याय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जीतेंद्र कुमार, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमरनाथ झा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें