पटना : बिहार के कैंसर मरीजों को अब इलाज कराने के लिए मुंबई की दौड़ नहीं लगानी होगी. उनके इलाज की सुविधा के लिए आइजीआइएमएस में क्षेत्रीय कैंसर केंद्र को विकसित किया जायेगा. 120 करोड़ रुपये के संस्थान के इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के साथ 15 जुलाई को हुई बैठक में मंजूरी मिल गयी है. इस पर खर्च होनेवाली राशि का 75 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार, जबकि 25 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी. इसका काम इसी महीने शुरू हो जायेगा एवं एक साल के भीतर उसे पूरा कर लिया जायेगा.
कैंसर पीड़ित मरीज फिलहाल इलाज के लिए फुलवारीशरीफ के महावीर कैंसर संस्थान या फिर मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल की शरण लेते हैं. आइजीआइएमएस के नये क्षेत्रीय कैंसर प्रोजेक्ट में कैंसर मरीजों के दर्द को कम करने के लिए अलग से पेन एंड पेलिएटिव केयर सेंटर बनाया जायेगा. जांच के लिए दो लिनियर एक्सिलेटर व पैथोलॉजी की सुविधाएं एक जगह मिलेंगी. मरीजों से दवाओं में एमआरपी से 30 प्रतिशत कम राशि ली जायेगी.