पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजद के साथ अभी गंठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन इसकी संभावना से ही भाजपा के लोग डर गये हैं और भयभीत हैं. किसी भी चीज को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करना भाजपा नेताओं की आदत हो चुकी है. एक झूठ को बार-बार बोल रहे हैं, ताकि सच हो जाये. महंगाई पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि लोग अच्छे दिन का इंतजार कर रहे थे, उसे छोड़ दीजिए. अच्छे दिन नहीं आनेवाले हैं. पहले के दिन ही अच्छे थे. सूखे पर नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल भी सूखे की स्थिति हुई थी और सरकार ने कार्रवाई की थी. इस बार भी स्थिति उभर कर सामने आ रही है. सरकार सजग है और उचित निर्णय लेगी.