17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में महिला की बुरी तरह पिटाई, सीएम ने दिया जांच का आश्वासन

जहानाबाद : जहानाबाद जिले के नगर थानांतर्गत अलगना मोड़ के समीप एक व्यक्ति के अपहरण को लेकर एक महिला और उसके एक सहयोगी की भीड़ ने बुधवार की रात्रि बुरी तरह पिटाई कर दी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि गया जिले के निवासी नीरज कुमार के अपहरण के मामले में नगर थानांतर्गत […]

जहानाबाद : जहानाबाद जिले के नगर थानांतर्गत अलगना मोड़ के समीप एक व्यक्ति के अपहरण को लेकर एक महिला और उसके एक सहयोगी की भीड़ ने बुधवार की रात्रि बुरी तरह पिटाई कर दी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि गया जिले के निवासी नीरज कुमार के अपहरण के मामले में नगर थानांतर्गत अलगना मोड़ के समीप बुधवार की रात्रि भीड़ ने अधेड़ महिला और उसके पुरुष सहयोगी मुन्ना कुमार की बुरी तरह पिटाई की.

उन्होंने बताया कि गया जिले के टेकारी थानांतर्गत शक्तिनगर क्षेत्र निवासी दुलेश्वर शर्मा द्वारा अपने पुत्र के अपहरण मामले को लेकर महिला और उसके सहयोगी के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज किये जाने पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अहमद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गिरफ्तार महिला और उसके सहयोगी का स्थानीय सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराए जाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॅालेज अस्पताल रैफर कर दिया है.

पिटाई के दौरान भीड द्वारा महिला को निर्वस्त्र किए जाने की चर्चा से अहमद ने इंकार किया। उन्होंने कहा कि इस अपहरण मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला को एक भूखंड खरीदने में मदद करने के लिए नीरज कुमार 15 लाख रुपये नकद राशि के साथ कुछ दिनों पूर्व जहानाबाद आया था, जिसके बाद से वह रहस्यमय ढंग से लापता है.

जहानाबाद घटना की जांच होगी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद में महिला के साथ हुई शर्मनाक घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वे गुरुवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना की उन्हें मुकम्मल जानकारी नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार जहानाबाद में एक निरीह महिला के साथ जो भी हुआ वह गलत हुआ है. इसमें दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें