29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बहाली: हंगामे व छिटपुट नाराजगी के बीच नियोजित हुए शिक्षक

भागलपुर: छिटपुट नाराजगी व हंगामे के बीच बुधवार को जिले के 16 प्रखंडों के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए 215 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन हुआ. शहर के चार नियोजन केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भागलपुर जिले के 16 प्रखंडों के अलावा अन्य जिलों के लोग भी शामिल थे. नियोजन के […]

भागलपुर: छिटपुट नाराजगी व हंगामे के बीच बुधवार को जिले के 16 प्रखंडों के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए 215 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन हुआ. शहर के चार नियोजन केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भागलपुर जिले के 16 प्रखंडों के अलावा अन्य जिलों के लोग भी शामिल थे.

नियोजन के दौरान शुरुआती कुछ घंटों तक केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. नवपदस्थापित जिला स्कूल, खिरनीघाट में बिहपुर नियोजन इकाई में सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों ने हो-हल्ला किया, जबकि जिला स्कूल में सुल्तानगंज के अभ्यर्थियों ने नियोजन में अनियमितता बरती जाने की शिकायत लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच गये. दूसरे व अंतिम कैंप मोड में सामाजिक विज्ञान, अंगरेजी, गणित, संस्कृत, हिंदी व विज्ञान विषय में पहले कैंप मोड के नियोजन के बाद बचे शेष पदों पर नियुक्ति हुई.

अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
बिहपुर नियोजन इकाई में कई अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने इस बात पर हंगामा खड़ा कर दिया कि उन्हें नियोजन से वंचित क्यों रखा जा रहा है, जबकि अन्य नियोजन इकाई के तहत अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियोजन कक्ष में प्रवेश दिया गया था. करीब 30 मिनट तक हुए हंगामे के बाद नियोजन इकाई की ओर से समझाया गया कि सामाजिक विज्ञान विषय में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या रिक्त से ज्यादा है, इसलिए उन्हें (अप्रशिक्षितों को) नियोजन में शामिल करने का औचित्य ही नहीं है. देर तक समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.

शिकायत लेकर अभ्यर्थी पहुंचे डीइओ ऑफिस
जिला स्कूल केंद्र पर सुल्तानगंज नियोजन इकाई के कुछ अभ्यर्थी शिकायत लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच गये. उनकी शिकायत थी कि नियोजन में अनियमितता बरती जा रही है. शिकायत के बाद डीपीओ ( स्थापना) सुभाष कुमार गुप्ता नियोजन केंद्र पहुंचे और बाद में समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. सभी नियोजन केंद्रों पर विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख के अलावा बीडीओ, बीइओ आदि अधिकारी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें