नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही बाधित
नियोजित शिक्षकों पर मंगलवार को हुए लाठीचार्ज की गूंज बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में सुनायी पड़ी.भारी हंगामा हुआ. भाजपा सदस्यों ने सदन के अंदर और बाहर नारेबाजी की. शून्यकाल में विधानसभा में भाजपा सदस्य वेल में आ गये. इस कारण ध्यानाकर्षण के जवाब नहीं आ पाये और सदन की कार्यवाही बीस मिनट बाधित रही. उधर, विधान परिषद में कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर हुआ और निर्धारित समय से करीब आधा घंटा पूर्व ही कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
पटना : सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक अपने स्थान पर खड़े हो गये. वे शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की जांच व कार्रवाई की मांग करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने अल्पसूचित प्रश्न लेने की घोषणा की. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने तीन बार विधायक डॉ अच्युतानंद को अपना प्रश्न पूछने को कहा. लेकिन, हंगामे के बीच कुछ सुना नहीं जा सका. डॉ अच्युतानंद को अनुपस्थित मान कर विधानसभाध्यक्ष तारांकित प्रश्न की ओर बढ़ गये. इस पर भाजपा के विधायक हंगामा करते हुए वेल में आ गये. उन्होंने पोस्टर और प्ले कार्ड भी लहराये.भाजपा विधायक विनोद नारायण झा व अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ अच्युतानंद सदन में मौजूद हैं और वे लगातार कह रहे हैं कि मैं प्रश्न पूछता हूं, फिर भी उनके प्रश्न पर सरकार का जवाब नहीं होने दिया जाना सही नहीं है.
विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आसन ने गंभीरता से देखा और उनका नाम पुकारा. तारांकित प्रश्न पूछने के आदेश देने के बाद वे प्रवेश किये हैं. इस मामले में आसन पीछे नहीं लौटेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल से भाजपा सदस्यों के हाथों से पोस्टर लेने का भी आदेश दिया. राजद की ओर से कहा गया कि विधानसभा की कार्यवाही हो हल्ला से नहीं, नियम से चलनी चाहिए और इसके लिए आसन की ओर से नियमन होना चाहिए. उसके बाद भाजपा विधायक अपनी-अपनी सीटों पर चले गये. भाजपा विधायकों के आग्रह पर अल्पसूचित प्रश्न को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने लगी. हालांकि नियोजित शिक्षकों पर हुए लाठीचाजर्, रोहतास गोलीकांड को लेकर 20 मिनट तक सदन के अंदर हंगामा होता रहा.
तू-तू, मैं-मैं भी हुई: भोजनावकाश के बाद ग्रामीण कार्य मंत्री श्रावण कुमार ने भाजपा नेताओं को छपास रोगी करार दिया. जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा गुपचुप तरीके से पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को हाफिज सइद से मिलने भेजती है. इस पर भाजपा विधायकों ने जम कर हंगामा किया.