गोपालगंज : घर से कॉलेज जा रहे शहर के उर्दू कॉलेज के प्राचार्य जुल्फीकार अली पर बुधवार को हमला कर दिया गया. इस दौरान प्राचार्य की जम कर पिटाई कर दी गयी. उनका इलाज अस्पताल में कराया गया. तीन दिनों के भीतर दूसरी बार प्राचार्य पर हमला कर दिया गया. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार, उर्दू कॉलेज के प्राचार्य जुल्फीकार अली अपने बेटे दानिश के साथ बाइक से कॉलेज जा रहे थे, तभी पॉपुलर स्कूल, जंगलिया के सामने घात लगाये हमलावरों ने चाकू व डंडे से हमला कर दिया.
इसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. हल्ला होने पर मुहल्ले के लोगों ने दोनों को हमलावरों से बचाया और अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में अफरोज आलम समेत एक दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.