झाझा (जमुई) : हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की रात्रि सड़क निर्माण में लगे मुंशी गौतम रावत की गोली मार हत्या कर दी. गौतम धमना गांव निवासी स्व अर्जुन रावत का पुत्र था. शव को पुलिस ने गांव से उत्तर-पूरब करीब चार किलोमीटर दूर बमघासी नदी के पास से बरामद किया गया है. इसके अलावा घटनास्थल से तीन खोखा, एक बाइक तथा एक जोड़ी चप्पल मिली है.
मृतक के बड़े पुत्र गोरेलाल रावत ने बताया कि पिताजी बाबा हंस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक सड़क निर्माण कंपनी में बतौर मुंशी के पद पर कार्यरत थे. धमना गांव से ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था. प्रत्येक दिन की भांति पिताजी खाना खा कर बाइक से साइड पर गये थे. जब शाम सात बजे तक वह वापस घर नहीं आये तब हमलोग उन्हें खोजते हुए कंपनी के कार्यालय में गये, जहां किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बाद में हमलोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. सुबह पुन: भाई के साथ उनकी खोज कर रहे थे, तो बमघासा नदी के पास उनका शव पड़ा था.