बगहा : बिहार-यूपी की सीमा पर दिल्ली कैंप के समीप से पुलिस ने मंगलवार की रात में छापेमारी कर एक अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 315 बोर का एक कट्टा, तीन कारतूस, मोबाइल, चाकू और एक बाइक बरामद की गयी है. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि यह गिरोह बिहार और यूपी के सीमावर्ती इलाके में बाइक लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.