22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को दारोगा ने पीटा, एसपी से शिकायत

सत्तर कटैया : शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर व्यथा सुनने की बजाय पुलिस ने जम कर पीटा. घटना सत्तर कटैया की है. वहां मनकू मंडल हाइस्कूल के शिक्षक जब गांव के दबंगों द्वारा जबरन फसल जोतने की शिकायत लेकर बिहरा थाना पहुंचे, तो थाने के छोटा बाबू अरविंद सिंह ने उल्टे पिटायी कर दी. बुजुर्ग […]

सत्तर कटैया : शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर व्यथा सुनने की बजाय पुलिस ने जम कर पीटा. घटना सत्तर कटैया की है. वहां मनकू मंडल हाइस्कूल के शिक्षक जब गांव के दबंगों द्वारा जबरन फसल जोतने की शिकायत लेकर बिहरा थाना पहुंचे, तो थाने के छोटा बाबू अरविंद सिंह ने उल्टे पिटायी कर दी.

बुजुर्ग शिक्षक शत्रुघ्‍न यादव (50) ने गांव के रामजी यादव सहित अन्य द्वारा मक्का की फसल को ट्रैक्टर से कुचल कर बरबाद कर देने व विरोध करने पर मेड़ तोड़कर गाली-गलौज करने संबंधी आवेदन लेकर बिहरा थाना पहुंचे थे. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि थानेदार ने कुछ देर बैठने को कहा. वह थाने के बरामदे पर लगी कुरसी पर जैसे ही बैठे, एसआइ अरविंद सिंह भड़क गये और अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर बरामदे से नीचे उतार दिया. यही नहीं उसने हाथ मरोड़ कर चबूतरे पर पटक कर मारपीट की. शिक्षक ने पीएचसी पंचगछिया पहुंच इलाज कराया. उसके बाद घटना की जानकारी दूरभाष से एसपी को दी. एसपी ने थानेदार से जवाब-तलब किया है. हालांकि, एसआइ अरविंद सिंह ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है, मुङो फंसाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें