पटना : इराक से पटना आये बिहारी लोगों को आनन-फानन में किसी तरह उनके घर वापस भेजा गया. अधिकतर लोग सीवान व गोपालगंज के थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारी और कर्मचारी उन्हें लेने पहुंचे. एयरपोर्ट थाना इंस्पेक्टर गुलाम सरवर ने बताया कि थाना की ओर से जिला प्रशासन को सूचित किया गया. उसके बाद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आये.
मंगलवार की देर रात 11:30 बजे 23 लोगों को पांच छोटे-बड़े वाहन से उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. बाकी दो लोग जो पटना के आसपास रहने वाले थे, खुद से अपने घर लौटे. इस तरह से एयरपोर्ट पर 3 घंटे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंस्पेक्टर ने बताया कि सीनियर एसपी मनु महाराज, सिटी एसपी आशीष भारती, सचिवालय डीएसपी डॉ. मोहम्मद सिब्ली नोमानी, लेबर इंस्पेक्टर, श्रम इंस्पेक्टर आदि अधिकारी मौजूद रहे.
दिल्ली में एक हजार तो पटना में 300 रुपये : इराक से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति से जूझ रहे 25 लोगों को जिला प्रशासन की ओर से मात्र 300 रुपये दिया गया. जबकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अपने स्टेट के लोगों को एक हजार रुपये देने के साथ ही बेहतर व्यवस्था के जरिये घर भेजा.