खानपुर/शिवाजीनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली मृत बागमती नदी के विक्रमपट्टी घाट पर बुधवार की संध्या नौका पलटने से उस पर सवार करीब 40 लोग डूब गये. ग्रामीणों ने करीब 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस क्रम में दो लोगों की लाशें भी बाहर निकली है. मृतक विक्रमपट्टी गांव निवासी रामा यादव की पत्नी राधा देवी (65) व महेश्वर यादव की पुत्री पूजा कुमारी (8) है.
वहीं आठ लोग अभी लापता बताये जा रहे हैं. मौके पर पहुंचे खानपुर के बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ कमल कुमार व थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार महाजाल की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि विक्रमपट्टी गांव के लोग संध्या करीब पांच बजे विषहरा का मेला देखने के लिए बाघोपुर घाट पार कर सेदुखा गांव जा रहे थे.