बोचहां : थानाक्षेत्र के एनएच 57 पर बोचहां फ्लाईओवर के समीप बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने एक मोबाइल कंपनी में काम करने वाले युवक से लूटपाट करने की कोशिश की. विफल होने पर उसके पैर में गोली मार दी. आवाज सुनकर लोगों को इकट्ठा होते देख अपराधी भाग गये. जख्मी की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के गौरी शंकर मिश्र के पुत्र प्रभात रंजन के रूप में हुई.
बताया गया कि प्रभात कंपनी का पैसा कलेक्शन कर मुजफ्फरपुर ऑफिस लौट रहे थे. इसी दौरान बोचहां फ्लाईओवर के पास उससे लूटने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर पैर में गोली मार दी़ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना में दी. पुलिस ने जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.