पटना : रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल मोड़ के पास मौजूद एक गोदाम में बड़ी चोरी की गयी है. चोरों ने इस गोदाम के शटर में लगे ताले को काट दिया है और ट्रक लगाकर सामान उठा पूरा गोदाम खाली कर दिया है. घटना देर रात की है. गोदाम में मौजूद 130 कार्टन न्यू जूते चोर उठा ले गये हैं. चोरी की गयी जूतों की कीमत करीब 8.50 लाख बतायी जा रही है.
Advertisement
गोदाम का ताला काटकर ट्रक से उठा ले गये 8.5 लाख के जूते
पटना : रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल मोड़ के पास मौजूद एक गोदाम में बड़ी चोरी की गयी है. चोरों ने इस गोदाम के शटर में लगे ताले को काट दिया है और ट्रक लगाकर सामान उठा पूरा गोदाम खाली कर दिया है. घटना देर रात की है. गोदाम में मौजूद 130 कार्टन […]
जूते नेपाली ब्रांड के हैं. घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गयी है. आवेदन भी दिया गया है. लेकिन आरोप है कि पुलिस अब तक गोदाम पर झांकने भी नहीं पहुंची है. गोदाम के मालिक सुशील अग्रवाल का कहना है कि इस इलाके में लगातार चोरी हो रही है. सभी गोदाम वाले परेशान है, लेकिन पुलिस बिल्कुल नहीं सुन रही है. उनका कहना है कि वह शहर छोड़कर जा रहे हैं.
सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद, पुलिस नहीं कर रही जांच
गोदाम में चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद है लेकिन पुलिस जांच नहीं कर रही है. दरअसल कोलकाता के रहने वाले सुशील अग्रवाल दो साल पहले पटना आये थे. चार महीने पहले जीरो माइल के पास एक गोदाम भाड़े पर लिये थे. उनका जूतों का कारोबार है.
वह नेपाल से जूते मंगाते हैं. उनका कहना है कि 23 मई को माल आया था. पूरा गोदाम फुल था. इस बीच रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया. चोर ट्रक लेकर आये थे, उसमें सारा सामान लोड करके फरार हो गये. इस मामले में केस दर्ज कराया गया है लेकिन पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर रही है. सुशील अग्रवाल का कहना है कि चोरी की घटना से सभी व्यापारी परेशान हैं. कई लोग अपना गोदाम दूसरे जगह शिफ्ट कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement