बक्सर : बुधवार को राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरवा शिव मंदिर के पास एक रिटायर्ड फौजी से बाइक सवार अपराधियों ने 16.75 लाख रुपये लूट लिये. राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. रिटायर्ड फौजी संजय सिंह सिकरौल थाना क्षेत्र के धबछुआ गांव के हैं.
Advertisement
बक्सर में रिटायर्ड फौजी से 16.75 लाख की लूट
बक्सर : बुधवार को राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरवा शिव मंदिर के पास एक रिटायर्ड फौजी से बाइक सवार अपराधियों ने 16.75 लाख रुपये लूट लिये. राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. रिटायर्ड फौजी संजय सिंह सिकरौल थाना क्षेत्र के धबछुआ गांव के हैं. वे बुधवार को […]
वे बुधवार को कोचस स्थित स्टेट बैंक से 16 लाख 75 हजार रुपये की निकासी कर बक्सर आ रहे थे. यह राशि उन्होंने बक्सर में जमीन की खरीदारी करने को लेकर निकाली थी. बैंक से रुपये लेकर रिटायर्ड फौजी पत्नी के साथ बक्सर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये.
कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से 5.35 लाख लूटे
उचकागांव (गोपालगंज). मीरगंज नगर के वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की देर रात कपड़ा का बकाया वसूल कर एक व्यवसायी के घर जा रहे गोरखपुर के थोक व्यवसायी के मुंशी से अपराधियों ने 5.35 लाख लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फायरिंग कर बाइक से फरार हो गये. पुलिस ने मौके पर से दो कारतूस और दो खोखे बरामद किये हैं.
सीवान जिले के गुठनी थाने के बेलौरी गांव निवासी अजय मिश्र गोरखपुर के गीता प्रेस रोड स्थित थोक कपड़ा विक्रेता सूरत साड़ी पैलेस में मुंशी के रूप में काम करते हैं. वे आये दिन गोपालगंज व सीवान जिलों में छोटे कपड़ा व्यवसायियों के वसूली कर गोरखपुर पहुंचाते हैं. इसी बीच गोपालगंज में उनसे लूटपाट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement